रूड़की बना प्रदेश का सबसे साफ सुथरा शहर, देहरादून को मिला ये स्थान…

Please Share

देहरादून: सरकार ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ के परिणाम जारी कर दिये हैं।  इस सर्वेक्षण में रुड़की को उत्तराखंड का सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार को दूसरा और राजधानी देहरादून को तीसरा स्थान मिला है।

गौरतलब है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश के 4203 शहरों में स्वच्छता सर्वे करवाया गया था। इस सर्वे में राजधानी दून को 259वां स्थान मिला है। वहीं रूड़की 158वें स्थान पर आकर प्रदेश का सबसे साफ सुथरा शहर बन चुका है। इस सर्वे में धर्मनगरी हरिद्वार को 205वां स्थान मिला है। बता दें कि पिछले बार के सर्वेक्षण में राजधानी दून को 316 रैंक प्राप्त हुई थी। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की रिपोर्ट में इंदौर को देश का सबसे साफ शहर बताया गया है। जबकि भोपाल को दूसरे व चंड़ीगढ़ को तीसरा स्थान मिला है।

You May Also Like