ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत

Please Share
नई टिहरी: देर शाम ऋषिकेश-चम्बा-गंगोत्री राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। नागनी के पास ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान काम रहे दो मजदूरों के मलबे में दब गए।
घटना के साढ़े तीन घंटे बाद दोनों के शव निकाले गए। ऑल वेदर सड़क बनाने में जुटी पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर बुधवार शाम से से दो किमी आगे आमसेरा में देवनगर के पास खुदाई कर रहा था। इस दौरान पहाड़ से मिट्टी का बड़ा टीला मशीन के ऊपर गिर गया, जिससे ऑपरेटर और हेल्पर मशीन के साथ ही मलबे में दब गए। मशीन के नीचे सड़क पर खड़े और मजदूरों ने भागकर जान बचाई।
मिट्टी का टीला गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, जिससे वहां करीब आधे घंटे तक जाम लग गया। घटना का पता चलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब साढ़े तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद मलबे में दबे ऑपरेटर अजय कुमार (24) पुत्र रामबाबू साहनी और हेल्पर अमन (19) पुत्र जय किशन दोनों निवासी असोई लच्छीराम वैशाली बिहार के शव निकाले गए।

You May Also Like