रुद्रप्रयाग के नये पुलिस कप्तान ने पुलिसकर्मियों को दी कई सौगातें

Please Share

रुद्रप्रयाग: जिले में नये पुलिस कप्तान के कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस कर्मियों को तोहफों की सौगातें मिलनी शुरु हो गयी हैं। पहले आॅन लाइन छुटटी की सौगात मिली तो अब एसपी अजय सिंह ने पुलिस मैन ऑफ दि मंथ अवार्ड का भी ऐलान कर दिया है। अपनी सेवाओं के दौरान बेहतर कार्य करने वाले जवानों व अधिकारी को यह अवार्ड दिया जायेगा। यही नहीं अब पुलिस गेस्ट हाॅउस का सभी जवान भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अकसर किसी भी कर्मचारी के रिस्तेदार आने पर उन्हें मंहगे दरों पर होटलों में कमरा बुक करना पडता है तो एसपी ने अब गेस्ट रुम को हर किसी के लिए खोल दिया है और निर्धारित दरों पर कोई भी गेस्ट रुम का उपयोग कर सकता है।

पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में ढाई सौ से अधिक अधिकारियों व जवानों को पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब जिले में पुलिसिंग आम आदमी की तरह होगी। जिससे जनता के मन से पुलिसिया रौब हट सके। कहा कि मन से नौकरी करों और अपराधों पर नजरें बनाये रखो जिससे भय का वातावरण समाप्त हो सके और मित्र पुलिस की भूमिका साकार हो सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। कहा कि कर्मचारियों को राज्य व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जागरुक्ता अभियान चलाये जायेंगे अक्सर देखने में आया है कि सरकारी कर्मचारी अपनी सेवाओं के दौरान इतना ब्यस्त रहता है कि उसे योजनाओं का पता ही नहीं लग पाता है ऐसे में वह और उसका परिवार उस लाभ से वंचित रहता है। कहा कि जल्दी ही जनपद पुलिस को कर्मठ बनाया जायेगा जिससे वे अपने निजि कायों के साथ ही अपनी सेवाएं भी पूरी निष्ठा के साथ दे सकें।

You May Also Like