जम्मू-कश्मीरः रेप की दो घटनाओं के बाद प्रदर्शन, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शांति की अपील

Please Share

श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर में रेप के दोषी को फांसी देने की मांगों को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच संघर्ष को देखते हुए राज्य प्रशासन ने बुधवार को घाटी के ज्यादातर शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है।

बांदीपोरा और गांदरबाल जिलों में बलात्कार की लगातार दो घटनाएं सामने आने के बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ने से हिंसा और उग्र होने के डर से श्रीनगर नगर, बारामूला, सोपोर, बांदीपोरा, गांदरबाल, अनंतनाग, कुपवाड़ा, बड़गाम और अन्य जिलों में कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

नाजुक स्थिति देखते हुए कई शहरों में उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को भी बंद रखा गया है। बांदीपोरा में 9 मई को हुए रेप के मामले के कारण घाटी में पहले ही उबाल था, उसके बाद मंगलवार को गांदरबाल रेप मामले की खबर के फैलने से विरोध प्रदर्शन और ज्यादा भड़क गया। पुलिस ने कहा कि गांदरबाल की घटना रविवार को हुई थी। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने पीड़ितों को न्याय देने और आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग की, इस दौरान वे सुरक्षा बलों से भिड़ गए।

पुलिस पहले ही गांदरबल के हरन गांव में रहने वाले आरोपी मोहम्मद आसिफ वानी (20) को उसके पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। बांदीपोरा मामले में भी आरोपी ताहिर अहमद मीर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

चूंकि दोनों मामलों में आरोपी पकड़े जा चुके हैं इसलिए शिया-सुननी धार्मिक समन्वय समिति ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और विरोध प्रदर्शन बंद करने की अपील की है।

You May Also Like