रानीखेत में लगा शिविर, लोगों में दिखा गुस्सा

Please Share

रानीखेत: रानीखेत ब्लाक मुख्यालय ताड़ीखेत के प्रेम विद्यालय के मैदान में प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें, विधिक साक्षरता, स्वास्थ्य के साथ ही सरकारी विभागों ने भी अपने स्टाल लगाये थे। पिरुल से बनाई गई वस्तुएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने की बात कही गई थी। परन्तु रानीखेत के ही चिकित्सक मुख्यत देखे गये। बहुउद्देशीय शिविर को लेकर लोगों में खासा गुस्सा देखा गया। शिविर में कितने लोगों का चेकअप किया गया। इसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी गई। शिविर में आए लोगों को उम्मीद थी कि उनको लाभ मिलेगा, लेकिन उनकी जांचें होना तो दूर की बात उनको घनग से देखा तक नहीं गया। शिविर का शुभारम्भ अल्मोड़ा के जिला जज डा. ज्ञानेन्द्र शर्मा ने  किया। इस अवसर पर न्याय पालिका से जुड़े अनेक जज व वकील उपस्थित थे।

You May Also Like