रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर बयान देकर फंसे राहुल गांधी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Please Share

नई दिल्ली: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में दिए बयान के कारण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राहुल गांधी को उनके बयान पर नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी से पूछा है कि उनके बयान का क्या अर्थ है, क्या वे महिला को कमजोर समझते हैं।

बता दें कि राहुल गांधी ने राजस्थान की रैली में कहा था कि पीएम मोदी राफेल पर जवाब देने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं और एक महिला को आगे कर रहे हैं। राफेल सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाने हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी लोकसभा में एक मिनट के लिए भी नहीं आए। वे एक महिला के पीछे छिप रहे हैं। इस बयान के बाद पीएम मोदी ने भी पलटवार किया था और कहा था कि राहुल गांधी महिलाओं का अपमान करने पर उतर आए हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी हमलावर है तो राष्ट्रीय महिला आयोग के तेवर भी तीखे हैं।

इस बयान की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘राहुल गांधी का बयान- ‘एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिए?’ महिला विरोधी है। क्या वह सोचते हैं कि एक महिला कमजोर है? राहुल इतने बड़े लोकतांत्रिक देश की रक्षामंत्री को कमजोर कह रहे हैं।’

इसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है, ‘उनकी टिप्पणी महिला-विरोधी, आक्रामक, अनैतिक तथा सामान्य रूप से महिलाओं के मान एवं प्रतिष्ठा के विरुद्ध असम्मान ज़ाहिर करती है।’

You May Also Like