उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस : 5 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए राष्ट्रपति पुलिस पदक

Please Share

उत्तराखंड: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन देहरादून में  रैतिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिरकत की। जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विशिष्ठ अतिथि के रुप में शिरकत की। इस परेड में केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ही कई विधायक और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। परेड का राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने परेड का निरीक्षण किया।

वहीं परेड का नेतृत्व एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ती भट्ट, ने किया परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने उत्तराखण्ड पुलिस के  5 अधिकारियों एंव कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, एवं पुलिस  पदकों से सम्मानित भी किया। इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस हिमरक्षक डेयर डेविल्स के मोटरसाईकिल दल ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इसके साथ ही श्वान दल, घुड़सवार पुलिस, अमेजिंग राइफल ड्रिल  तथा कमाण्डो दस्ते द्वारा आंतकवादियों से मुठभेड़ व एस0डी0आर0एफ0 द्वारा आपदा के दौरान वन मिनट ड्रिल के माध्यम से बचाव कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया गया।

You May Also Like