रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ‘नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Please Share

देहरादून: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को उत्तराखण्ड वासियों को एक नई सौगात दी है। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये काठगोदाम से देहरादून के बीच ‘नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और सांसद कोशियारी भी मौजूद रहे। वहीं पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों को सम्बोधित भी किया।  उन्होंने इस ट्रेन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया। बता दें कि इस ट्रेन में देहरादून तक का एसी चेयर कार का किराया 555 रूपये, नॉन एसी चेयर कार का 165 रपये है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में धड़ल्ले से टिकटों की बुकिंग हो रही है।

बता दें कि मोदी सरकार की यह सौगात उत्तराखण्ड वासियों के लिए बेहद कारगर साबित होगी।ये ट्रेन रविवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी। ट्रेन काठगोदाम से सुबह 6:05 पर देहरादून के लिए रवाना होगी और 12:35 पर देहरादून पहुंचेगी।

You May Also Like