राहुल का रक्षा मंत्री पर बड़ा हमला, कहा: राफेल मिनिस्टर इस्तीफा दें

Please Share

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल डील को लेकर एक बार फिर से हमला बोला है। राहुल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राफेल सौदे को लेकर बार-बार झूठ बोलने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की है। एचएएल के पूर्व प्रमुख टीएस राजू के बयान से जुड़ी खबर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए गांधी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार का बचाव करने का काम संभाल रही राफेल मिनिस्टर का झूठ एक बार फिर पकड़ा गया है। एचएएल के पूर्व प्रमुख टीएस राजू ने उनके इस झूठ की कलई खोल दी है कि एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता नहीं है।’ इसके अलावा राहुल ने कहा कि ‘उनका (सीतारमण) रुख अस्थिर है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।’

राहुल ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक राजू ने कहा है कि एचएलएल भारत में राफेल विमानों को बना सकती थी। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसॉ से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, वह बहुत ज्यादा कीमत पर किया गया है। पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया जिससे एचएएल से ठेका लेकर एक निजी समूह की कंपनी को दिया गया।

You May Also Like