राफेल सौदे के बचाव में उतरे एचएएल के अध्यक्ष, कहा- भारत को इसकी जरूरत है

Please Share

नई दिल्ली: राफेल पर मचे सियासी घमासान के बीच हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिडेट के अध्यक्ष ने आर.माधवन विमान सौदे का बचाव किया है। आर.माधवन ने कहा है कि 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा जरूरत के कारण किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में विमान भारत में बनाने का सवाल ही नहीं उठता है।

उन्होंने कहा कि जब शुरुआत में राफेल खरीदने की बात चल रही थी, तो एचएएल समक्ष था। हालांकि सरकार ने जरूरत के कारण जल्द से जल्द उसे हासिल करने की आवश्यकता को देखते हुए 36 विमान खरीदने का सौदा किया।

उन्होंने आगे कहा कि 36 विमानों को यहां पर बनाने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि अगर पहले के हिसाब से होता (126 विमान खरीदने होते) तो हम कुछ विमान खरीदने और कुछ यहां पर बनाते। उन्होंने कहा कि चूंकि मौजूदा सौदे से एचएएल का कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए इस बारे में और कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

You May Also Like