प्याज़ ने किया 100 अकड़ा पार

Please Share

देहरादून: देहरादून में प्याज 100 रुपये पार पहुंच गया। प्याज के दाम इतने बढ़े कि 51 रुपये किलो प्याज बेचने वाली मंडी समिति ने भी हाथ पीछे खींच लिए। लिहाजा, सस्ते प्याज के काउंटर बंद हो गए। केंद्र सरकार ने डिमांड मांगी तो मंडी समिति ने 10 हजार कुंतल प्याज मांगा है। सोमवार को अफगानिस्तार से भी 170 कुंतल प्याज दून पहुंच गया। पिछले काफी समय से बढ़ी प्याज की कीमतों में सोमवार को उछाल आ गया।

अलवर से प्याज की आवक घटने से ज्यादातर स्थानों पर रिटेल में प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये तक पहुंच गई। कीमत बढ़ने और आवक घटने के चलते मंडी में लगाए गए सस्ते प्याज के काउंटर भी बंद करने पड़े। व्यापारियों ने कीमत अधिक होने का हवाला देते हुए 51 रुपये किलो प्याज देने से इनकार कर दिया।
हालांकि शाम तक अमृतसर की मंडी से होते हुए अफगानिस्तान का करीब 170 कुंतल प्याज दून पहुंच गया। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने कहा कि अलवर से प्याज कम आने के कारण कीमतों में इजाफा हुआ है।

You May Also Like