सार्वजनिक संपत्ति तबाह करने वालों की संपत्ति को जब्त किया जायेगा-गृह मंत्री अमित शाह

Please Share

नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को दिल्ली दंगे पर चर्चा हुई। इस दौरान विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली दंगे में जिन लोगों की जान गई, उनके प्रति हम दुख प्रकट करते हैं। साथ ही उनके परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हैं। 

उन्होंने कहा कि दंगे में जनता का बहुत नुकसान हुआ है, संपत्ति तबाह हुई है। हमने दिल्ली उच्च न्यायालय को क्लेम कमीशन के गठन के लिए पत्र लिखा है। जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति तबाह की, गाड़ियाँ और दुकानें जलाई, उन सभी को वीडियोग्राफी के आधार पर पकड़ कर उनकी संपत्ति को जब्त किया जायेगा।

You May Also Like

Leave a Reply