दूर नहीं हुई सांवणी गांव की परेशानी

Please Share

देहरादून : पिछले दिनों आग से राख हुए सांवणी गांव के लोगों की हालत अब भी बदतर बनी हुई है। गांव में मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी भ्रमण कर आए। अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा भी गांव के भ्रमण पर जा रहे हैं। हैरत की बात यह है कि तमाम दावों के बाद भी ग्रामीणों को प्रयाप्त राशन नहीं मिल पा रहा है।
राशन के लिए लोगों को सात किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने लोगों को राशन देने का वादा किया था। दिया भी गया, लेकिन वह नाकाफी हो रहा है। बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। बेघर हो चुके लोगों को ठंड भी परेशान कर रही है। सबसे बड़ी दिक्कत छोटे बच्चों को लेकर है। छोटे बच्चों को ठंड से बचाना और उनके लिए खाने की व्यवस्था को लेकर लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राशन तो मिल रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। अब तक लोगों के आग में जल चुके दस्तावेज भी नहीं बन पाए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों समाजसेवी संस्थाओं के जरिए मदद मिल रही है।

You May Also Like

Leave a Reply