VIDEO : प्रीतम ने हेली सेवा टेंडर पर उठाए सवाल

Please Share

मसूरी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार के जीरो टाॅलरेंस को जुमलेबाजी करार दिया है। उन्होंने सरकार पर आबकारी नीति सहित हेली सेवाओं के टेंडर को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मसूरी पहुंचने पर मसूरी पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और कांग्रेस कार्यक्रताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने सरकार के जीरो टाॅलरेंस की नीति पर खूब निशाने साधे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में जीरो टाॅलरेंस भी जुमले की बात हो गई है। आबकारी नीति में बार-बार परिवर्तन हो रहा है। मेडिकल फीस में वृद्धि हो रही है। हेली सेवा में बार-बार सरकार रोल बैक कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के अब तक के निर्णय बताते हैं कि जीरो टाॅलरेंट की बात बिल्कुल झूठ है।

सरकार जिस तरह से एक बाद एक फैसले बदल रही है। उससे सरकार पर सवाल खड़े होते हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार के फैसलों से तो यही लगता है कि अधिकारी भी कंट्रोल से बाहर हो चुके हैं, या फिर सरकार जीरो टाॅलरेंस नीति की आड़ में खूब टाॅलरेंट कर रही है।

You May Also Like

Leave a Reply