प्रशासन के आश्वाशन के बाद छात्रों की भूख हड़ताल खत्म, 15 दिन का दिया समय

Please Share

खटीमा: नगर के डिग्री कॉलेज में पिछले दिनों से चल रही चार सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भुवन कापड़ी एसडीएम खटीमा, प्राचार्य और आंदोलित छात्रों के बीच हुई बातचीत के बाद छात्रों ने प्राचार्य और प्रशासन के आश्वाशन के बाद अपनी भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया।

वहीं खटीमा कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की भूख हड़ताल आज समाप्त हो चुकी है। उनकी चार सूत्रीय मांगों में बीए में चालीस प्रतिशत और एमए में 10 प्रतिशत प्रवेश सीटों को बड़ा दिया गया है। इसके अलावा एनसीसी विंग जल्द खोलने के लिए निदेशालय को पत्र भी भेज दिया गया है। साथ ही एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग की रुकी छात्रवर्ती के लिए डीएम से समाज कल्याण को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि योग और बीएड को सामान्य विषय घोषित करने को लेकर शासन में फाइल चल रही है। वहीं एसडीएम और प्राचार्य के अनुरोध व आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त करने वाले छात्रों का कहना है कि उन्हें उनकी मांगों को पूरा करने के संदर्भ में 15 दिनों का समय दिया गया है। और अगर 15 दिन बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह पुनः इसके खिलाफ फिर से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

You May Also Like