अल्मोड़ा से प्राधिकरण हटाने की मांग, सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

Please Share
अल्मोड़ा: चैघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा प्राधिकरण को हटाने की मांग कोे लेकर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया। जिससे सरकार और शासन प्रशासन को सद्बुद्धि आए और अल्मोड़ा में लगे विकास प्राधिकरण को हटाये। लम्बे समय से सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा प्राधिकरण को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि, अल्मोडा की भौगोलिक स्थिति ऐसी नहीं कि, यहां पर प्राधिकरण लागू किया जा सके, लेकिन सरकार ने जबरन यहां के लोगों पर प्राधिकरण थोप दिया। उन्होंने कहा कि, प्राधिकरण लागू होने के बाद से ही जबरन लोगों से अत्यधिक रकम वसूली जा रही है, जिससे जनता परेशान है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, शासन-प्रशासन द्वारा प्राधिकरण को नहीं हटाया गया, तो सर्वदलीय संघर्ष समिति सरकार के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

You May Also Like