पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरी घटना

Please Share

देहरादून:  पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद ठगों ने कई बातों का खुलासा किया है। पूछताछ में पता चला है कि तीनों ऑर्गनाइज तरीके से घटनाओं को अंजाम देते थे। दूसरे की आईडी के सिम का उपयोग किया जाता था। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज इस मामले का खुलासा किया।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता टीना गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीना गुप्ता के खाते से चार लाख 45 हजार रुपए साइबर ठगों ने उड़ा दिए थे। एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून से गई विशेष टीम ने झारखंड, बंगाल, दिल्ली और अन्य राज्यों में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों की गिरफ्तारी किया।

आरोपी शरीद अंसारी, तनवीर आलम और तबुवत अंसारी से पुलिस ने 47 मोबाइल सिम, नौ मोबाइल और 53 हजार नकद रुपए बरामद किए गए हैं। टीना गुप्ता ने 19 फरवरी को रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

You May Also Like

Leave a Reply