पीएम मोदी ने ओडिशा को दिया 14 हजार करोड़ का तोहफा

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर हैं। पीएम ने यहां इंडियन ऑयल और गेल कंपनियों की 7,200 करोड़ रूपये की लागत वाली दो पाइपलाइन परियोजनाओं के साथ-साथ ओडिशा में करीब 14,500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री बरहमपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा 75.3 करोड़ रुपये की लागत से भुवनेश्वर में बने ईएसआई अस्पताल को 100 बेड प्रदान करने का कार्यक्रम है।

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मुझे युवाओं को आईआईटी भुवनेश्वर समर्पित करने का अवसर मिला है। इसके निर्माण में 1260 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह न सिर्फ युवाओं के सपनों का केंद्र होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘आने वाले एक दो सालों में, जब ये तमाम सेंटर बनकर तैयार हो जाएंगे तो ओडिशा और देश में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। शिक्षा के साथ-साथ जनता के स्वास्थ्य पर भी केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से ध्यान दे रही है। इसी भावना के साथ खोरधा-भुवनेश्वर में बने इएसआईसी अस्पताल में हुए विस्तारीकरण का काम भी पूरा किया जा चुका है। आज आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अस्पताल को भी जनता के लिए समर्पित किया गया है।’

उन्होंने कहा कि ‘तेल और गैस के क्षेत्र में ओडिशा का भविष्य बड़ा उज्ज्वल है। यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 1200 किलोमीटर की पाइपलाइन ओडिशा के साथ-साथ आंध्र और तेलंगाना की पेट्रोलियम जरूरतों को भी पूरा करेगी। पूर्वी भारत को पाइप से गैस पहुंचाने की दिशा में प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना तेज गति से चल रही है। इसी के तहत आज जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन प्रोजेक्ट के बोकारो-आंगुल सेक्शन का शिलान्यास आज किया गया है।’

You May Also Like