पीएम मोदी ने एक स्टॉल पर वर्चुअल शूटिंग रेंज का किया शुभारम्भ,कहा- युवाओं के लिए बड़ा अवसर

Please Share

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक स्टॉल पर वर्चुअल शूटिंग रेंज का प्रदर्शन करते हुए। चल रहे डिफेंस एक्सपो में बोफोर्स तोप सहित कई घातक हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। भारी संख्या में लोग एक्सपो में शामिल होने जा रहे हैं। इस एक्सपो का आज पीएम मोदी ने शुभारम्भ किया। यह एक्सपो 5 से 9 फरवरी तक चलेगा। भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए नये लक्ष्य रखे गए हैं। इसके लिए कम से कम दो सौ नए डिफेंस स्टार्टअप्स की शुरूआत का लक्ष्य रखा गया है। मोदी ने कहा कि हमारे ऊपर अपने देश के साथ ही पड़ोस के देशों को सुरक्षा देना हमारी अपनी जिम्मेदारी है। भारत की डिफेंस महत्वाकांक्षा किसी देश के खिलाफ नहीं है। भारत विश्व शांति का पक्षधर रहा है। इस दौरान पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसके जरिए भारत के युवाओं को मेक इन इंडिया में योगदान करने का अवसर मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे। वहीँ उम्मीद भी जतायी जा रही है कि इस एक्सपो के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया का महत्वपूर्ण स्थल बन जाएगा।यह एक्सपो देश के एयरोस्पेस, रक्षा और सुरक्षा सम्बन्धी हितों के पूरे पैनल को सहेजेगा. एक्सपो में पहली बार भारत-अफ्रीका डिफेंस कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जाएगा।

You May Also Like