प्लास्टिक गोदाम में आग लगने से फैली जहरीली गैस, लाखों का नुकसान

Please Share

पंजाब: लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है। यहां शनिवार तड़के खन्ना में समराला रोड पर प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम के बाहर और अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं प्लास्टिक जलने से इलाके में जहरीली गैस भी फैल गई है।

बता दें कि स्थानिए लोगो की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जानी नुकसान बचाने के लिए आनन फानन में रास्ते बंद कर दिए।  लोगों से भी एहतियात बरतने को कहा।  सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की करीब 40 गाड़ियां पहुंची। दमकल की टीम ने छह से सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

वहीं फायर बिग्रेड अफसर ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए समराला, खन्ना, फतेहगढ़ साहब, मंडी गोबिंदगढ़ से गाड़ियां मंगवानी पड़ीं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, क्योंकि फैक्ट्री के बिल्कुल साथ ट्रांसफार्म लगा लगा हुआ है। यहा फिर किसी ने सिगरेट बीड़ी ऐसे फेंक दी हो, जिसके सुलगने से आग लगी।

You May Also Like