पिथौरागढ़ में सीसीई एग्री एप के माध्यम से की गई क्राप कटिंग

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में धान की फसल पर कटिंग कुजौली गांव के खेतों में की गई। इस दौरान पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। बता दें कि कृषि एवं सांख्यकीय विभाग द्वारा हर साल चयनित खेतों में 30 वर्ग मीटर का प्लाट बनाकर सी.सी.ई. एग्री एप के माध्यम से क्राप कटिंग की जाती है।

इस दौरान पिथौरागढ़ जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में फसल की कटिंग के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पाद के आंकडे कृषि निदेशालय को परीक्षण करने के लिए तैयार करने के लिये भेजे जाते है। इन आंकडों की मदद से ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार जिले भर में क्राप कटिंग की जा रही है।

You May Also Like