पेयजल की किल्लत के चलते लोग परेशान, विभाग से मिल रहा केवल आश्वासन

Please Share

पिथौरागढ़: जनपद में पिछले काफी दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब आक्रोशित ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर जल संस्थान ऑफिस में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाके में पिछले काफी समय से पानी की समस्या बना हुई है, जिसे लेकर उन्होंने कई बार विभाग को भी अवगत कराया, लेकिन बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई मदद नहीं की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाके में तीन दिन में एक बार पानी दिया जा रहा है, जिससे उनकी समस्या बढ़ती जा रही है। वहीं मामले पर सफाई देते हुए विभाग का कहना है कि बारिश के कारण नदियों में गंदा पानी आ रहा है जिससे पेयजल की समस्या बनी हुई है। विभाग ने ग्रामीणों को आश्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराई जाएगी।

You May Also Like