मेतली प्राथमिक विद्यालय में रंवाई नृत्य पर छात्रों की प्रस्तुति पर झूमे लोग

Please Share

पिथौरागढ़: राजकीय प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के वार्षिक उत्सव में कुमाऊं और गढ़वाल लोक संस्कृति की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के बाल कलाकारों ने इस अवसर पर गढ़वाली, कुमाऊंनी की लोक संस्कृति के अतिरिक्त रवांई के छोड़े और तांदी लोकगीतों व नृत्य खास आकर्षण के  केंद्र रहे।

मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर मेतली प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान का घूमर, गुजरात का गरबा, हिमाचल की नाटी, नेपाल का परखा-परखा डांस ने लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय में तैनात शिक्षक दिनेश रावत ने अकेले ही पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। हालांकि स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

विद्यालय के एकल शिक्षक दिनेश रावत ने बताया कि कार्यक्रम क्षेत्र के बुजूर्गों को समर्पित किया गया था। कार्यक्रम की थीम ही ‘हमारे बुजूर्ग हमारी विरासत’ रखी गयी थी। जिसमें क्षेत्र के तमाम बुजूर्गजनों को विशेष रूप  से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में वर्षभर शैक्षिक तथा सह-शैक्षिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

You May Also Like

Leave a Reply