पत्रकार हत्या मामले में राम रहीम पर कुछ देर बाद आएगा फैसला, बढ़ाई गई सुरक्षा

Please Share

नई दिल्ली: पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में बलात्कारी बाबा राम रहीम पर फैसला आने के चलते इलाके में हाई अलर्ट जारी है। पंचकूला में धारा 144 लगाई गई है। पंचकूला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने इस बात की पुष्ट‍ि की है।

गौरतलब है कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में आज सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी। इस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आरोपी हैं, जिसके चलते पंचकूला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके तहत पंचकूला में धारा 144 लगाई गई है। ऐसे में 12 जनवरी तक जिला न्यायालय परिसर और कालका-जिरकपुर हाईवे पर किसी भी तरह का हथियार लेकर जाना और 5 या इससे अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध रहेगा।

11 जनवरी को होने वाली पेशी को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और सुरक्षा को लेकर 17 महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर वहां पर नाकों की व्यवस्था की गई है, ताकि हर व्यक्ति एवं वाहन पर पैनी नजर रखी जा सके। जिला प्रशासन ने 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं, जो कोर्ट कॉम्पलेक्स, लघु सचिवालय, पुराना पंचकूला, माजरी चौक, बेलाविस्टा चौक, नाका डीआई कट सेक्टर 1, नाका सूरज सिनेमा सेक्टर 1, नाक रैड बिशप सेक्टर 1 व नाका लघु सचिवालय सेक्टर 1 में पुलिस के अधिकारियों के साथ तैनात रहेंगे।

You May Also Like