‘प्रभु’ को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा

Please Share

दिल्ली: वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर कैबिनेट मंत्री प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा है। यह जिम्मेदारी उनके मौजूदा मंत्रालय के अतिरिक्त होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल से तेलुगू देशम पार्टी के अशोक गजपति राजू के इस्तीफा देने के कारण नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार प्रभु को सौंपा गया। बता दें कि सुरेश प्रभु ने मोदी सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं। रेलवे में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए उनके मंत्रालय में फेरबदल किया गया था और पीयूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था।

You May Also Like

Leave a Reply