VIDEO: मसूरी: लाखों रूपये के पांडाल के साथ ही स्थानीय लोगों का भी बना मजाक!

Please Share

मसूरी: लाखों रूपयों की लागत से आयोजित मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल लन्ढौर वासियों के लिये मजाक बनकर रह गया है। कार्निवाल के तीन दिन बाद भी लन्ढौर चौक पर सजाये गये पंडाल पर एक कार्यक्रम भी नहीं किया गया। जिससे लन्ढौरवासी काफी नाराज है। प्रशासन द्वारा पंडाल तो सजाया गया लेकिन किसी भी टीम से वहां कार्यक्रम नहीं करवाया गया जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रम का पंडाल दिन दिहाडी करने वाले मजदूरों को धूप सकने का अड्डा मात्र बनकर रह गया है। वही शहर में लाइटिंग के लिये लडियां तो लगाई गई लेकिन जलने का नाम तक नहीं ले रही हैं।

लन्ढौर वासियों के मुताबिक, कार्निवाल के शुभारम्भ के बाद से यहां पर किसी भी तरह से नहीं लग रहा कि मसूरी में कोई बृहद स्तर का कार्यक्रम हो रहा हो। स्थानीय लोगेा ने आयोजकों पर लन्ढौर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मोटी धनराशी का फिजुल खर्च करके प्रशासन इतिश्री करना चाहता है जबकि शहर के गिने-चुने स्थानों में ही कार्यक्रम करवाये जा रहे है। लेकिन लंन्ढौर में कोई म्युजिक तक कार्निवाल के नाम पर नहीं सुनाई दे रहा है। उन्होंने मामले को लेकर उपजिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।

You May Also Like