पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी के नेता ने मांगी भारत से शरण, परिवार सहित पहुंचे पंजाब

Please Share

पाकिस्तान: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार किसी से छिपा नहीं है। फिर बात सिंध की करें या फिर बलूचिस्तान की, ये सच्चाई लगभग दुनिया का हर देश अच्छे से जानता है। अब इन्हीं अत्याचारों से परेशान होकर पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने भी भारत से शरण मांगी है।

हैरानी की बात यह है कि बलदेव खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता हैं। वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक भी रह चुके हैं।

आपको बता दे की विधायक बलदेव ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ना केवल अल्पसंख्यक बल्कि पाकिस्तान में तो मुस्लिम भी सुरक्षित नहीं हैं। हम पाकिस्तान में कई सारी परेशानियों के बीच रहे हैं। मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि मुझे यहां शरण दें। मैं वापस नहीं जाऊंगा।

You May Also Like