पाकिस्तानी-बांग्लादेशी मुस्लिमों को देश से बाहर निकालने की मांग को लेकर MNS की गांधी मैदान में हुई रैली,

Please Share

मुंबई: मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित हिंदू जिमखाना से आजाद मैदान तक आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली निकाली गई।  इस रैली का प्रमुख मुद्दा गैरकानूनी तरीके से भारत आए पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमानों को देश के बाहर निकालना था।  इस रैली का आयोजन राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) की ओर से किया गया।

रैली में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पहुंचे. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का मानना है कि इस रैली के कारण पार्टी की कट्टर हिंदुत्व की नई छवि को और बल मिलेगा।  इससे पहले राज ठाकरे ने 23 जनवरी को अपने भाषण में कहा था “अगर एनआरसी से पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश के बाहर निकाला जाता है तो मेरा पूरा समर्थन है। ” ऐसे में राज ठाकरे ने जाहिर किया उनकी बीजेपी से नजदीकियां बढ़ रही हैं।

बीजेपी के नेता इशारों में एमएनएस के इस महारैली को समर्थन देते नजर आए।  बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा, “देश के लिए मैं सभी से अपील करता हूं कि वो मन से और दिल से देश हित के निर्णयों का साथ दें।

You May Also Like