पाकिस्तान ने राष्ट्रीय दिवस पर हुर्रियत नेताओं को बुलाया, भारत नहीं होगा शामिल

Please Share

नई दिल्ली: भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में होने वाले पाक के राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में कोई भारतीय प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग ने पाक के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम पर जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेताओं को बुलाया है। इसलिए भारत ने इस कार्यक्रम में अपना कोई प्रतिनिधि नहीं भेजने का फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- पाकिस्तानी उच्चायोग ने इस साल एक दिन पहले ही (22 मार्च) राष्ट्रीय दिवस मनाने का का फैसला लिया है। हर साल 23 मार्च को यह आयोजन होता था। भारत की ओर से आमतौर पर कोई मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होता है।

एनडीए सरकार 5 साल से पाक उच्चायोग के हुर्रियत नेताओं से रिश्तों पर आपत्ति जताती रही है। लेकिन, पहली बार पाक के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। पिछले महीने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रखा है।

You May Also Like