नॉन-कमर्शियल प्रॉपर्टी को किराये पर देने के मामले में ‘ओयो’ के खिलाफ शिकायत

Please Share

मसूरी: नगर में पिछले कई समय से होटलों की बुकिंग ऑनलाइन विभिन्न वेबसाइटो के ज़रिये कराई जा रही है, जिस से मसूरी घुमने आने वाले सैलानियों को घर बैठे ही होटलों के रूम की जानकारी मिल जाती है। लेकिन मसूरी शहर के निवासी सुनील गोयल ने ऑनलाइन होटल बुकिंग वेबसाइट ‘ओयो’ पर आरोप लगाया है कि, कमर्शियल प्रॉपर्टी के साथ-साथ ओयो नॉन- कमर्शियल प्रॉपर्टी को भी प्रतिदिन के किराये पर दे रहा है। सुनील गोयल ने इस सम्बन्ध में मसूरी कोतवाली में शिकायत की है। शिकायत मिलते ही पुलिस जाँच में जुट गई है।

शिकायतकर्ता सुनील गोयल ने कहा कि, ओयो कंपनी घरों का भी कमर्शियल इस्तामाल कर रहे हैं, जो बिलुकल गलत है। वहीं मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने कहा कि, मसूरी एक संवेदनशील शहर है जहाँ लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रिय प्रशासन अकादमी है, आईटीबीपी है, आईटीएम है और साथ ही लाखों की संख्या में सैलानी घुमने आते हैं। इस दृष्टिकोण से मामले की जाँच होनी ज़रूरी है, इसलिए एलआईयु और सिविल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और जाँच जाँच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को सौंपी जाएगी।

You May Also Like