एनएसयूआइ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

Please Share

देहरादून: भरतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के सैकड़ों छात्रों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का कूच किया। मुख्यमंत्री आवास कूच एनएसयूआइ राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान छात्रों ने हाथीबड़कला में लगी बेरिकेटिंग तोड़ दी। इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू मे पाने के लिए वाटर केनन इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों का जमकर विरोध किया साथ ही पुलसि के साथ नोकझोंक भी की। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुर्इ।

कूच कर रहे छात्रों का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने हर साल युवाओं को रोजगार दिलाने का जो वायदा किया था उस पर सरकार खरी नहीं उतर पा रही है, जिससे सभी युवाओं में आक्रोश है। मालूम हो कि इससे पहले मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने भी बस्ती के लोगों के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच किया था।

You May Also Like