मसूरी आने वाले पर्यटकों की कोई स्क्रीनिंग नहीं, डीएम आशीष श्रीवास्तव बोले- नहीं है ज़रूरी, सिर्फ संदिग्ध पर नजर

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्टर;

मसूरी: जान लेवा करोना वायरस का असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर भी पड़ रहा है। होटलों की 95 फीसदी बुकिंग केंसिल हो गई है। सभी पर्यटक स्थलों सहित माल रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस कारण होटल मालिकों की नींदें उड़ी हुई है।

वहीँ जो इक्का दुक्का पर्यटक मसूरी आ रहे है उनका कहना है कि सरकार कोरोना को लेकर लाप्रवाह बनी है। क्योंकि उनकी कहीं कोइ स्क्रीनिंग नहीं हुई है। जिससे यंहा रहा रहे लोगों के साथ साथ और पर्यटकों को भी कोरोना का खतरा पैदा हो रहा है। अगर किसी होटल में कोई संक्रमिक व्यक्ति ठहरा तो आसानी से अन्य लोग उसकी चपेट में आ  सकते हैं।

सीजन आने से पूर्व कोरोना के  देश में आने से यहाँ आने वाले पर्यटकों में भी ख़ौफ़ पसरा हुआ है। जिससे मसूरी वाले छोटे बड़े सभी व्यवसाइयों के सामने रोजी रोटी का संकट भी पैदा हो गया है।

वही हेलो उत्तराखंड न्यूज़ ने देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव से इस गंभीर मुद्दे पर पुछा तो उनका कहना है कि टेस्ट सब के लिया ज़रूरी नहीं है।  कोई अस्वस्थ व्यक्ति,विदेशी, विदेश से सफर करने वाला या कोई संदिग्ध हो, उस पर सरकार नज़र बनाये हुए है।

आइये सुनते है क्या कहते है पर्यटक; निशा (पर्यटक हरिद्वार), आयुष (पर्यटक दिल्ली), धीरू भाई पटेल (पर्यटक गुजरात), आर एन माथुर  (अध्यक्ष होटल यूनियन मसूरी )

You May Also Like

Leave a Reply