अब मिलावटखोरों की खैर नहीं

Please Share

देहरादून: राजधानी दून में कुछ व्यापारी  अपने मुनाफे  के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालत यह है कि खाद्य सुरक्षा विभाग  के मानकों और नियमों को दरकिनार कर कुछ व्यापारी धडल्ले  से मिलावटखोरी कर रहे हैं । खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ ही अब नगर निगम में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के साथ ही उनकी जांच का काम  भी किया जाएगा। 

नगर निगम द्वारा इस जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन किया गया तो मिलावटखोर ज्यादा दिन तक लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं कर सकेंगे। नगर आयुक्त विजय जोगदंडे की माने तो अब निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वह स्वयं भी टीम लेकर बाजारों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेंगे,  सैंपल गलत पाए गए तो दोषियों पर जुर्माने के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो आरोपी व्यापारी का फूड लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply