काशीपुर नगर निगम के नए वार्डों के लिए 13 करोड़ की लागत के निर्माण कार्य स्वीकृत

Please Share

-राजपाल शर्मा

रुद्रपुर: काशीपुर नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने आज नगर निगम में प्रेस वार्ता के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में परिसीमन के बाद जोड़े गए नए 20 वार्डों के उत्थान के लिए नगर निगम द्वारा करोड़ों की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों के बाबत जानकारी दी। काशीपुर नगर निगम में आयोजित इस प्रेस वार्ता में नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने बताया कि, नगर निगम काशीपुर बोर्ड द्वारा 2 दिसंबर 2018 को गठन के पश्चात नगर के सभी 40 वार्डों में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्राथमिक चरण में इन वार्डों के विकास कार्य एवं आवश्यक सामग्री क्रय किए जाने हेतु कार्यवाही की गई, जिसमें नगर के सभी 40 वार्डों में लगभग 13 करोड़ की लागत से 196 निर्माण कार्य स्वीकृत किया गए और इस दौरान नगर निगम में शामिल 20 नए वार्डों में सफाई व्यवस्था के निस्तारण हेतु चार करोड़ की लागत से उपकरण क्रय किए जा रहे हैं। जिसमें 20 हाइड्रोलिक टेंपो, दो डंपर 1500 एलइडी लाइट, 200 हाथ ठेले और तीन पानी के टैंकर शामिल हैं।

You May Also Like