बीजापुर: मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट सहित 3 जवानों को लगी गोली

Please Share

बीजापुर: आज सुबह जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं एक नक्सली की शव भी मिला है। तो वहीं जवानों के जख्मी होने की खबर भी है। इस घटना में एक डिप्टी कमांडेंट सहित चार जवानों के घायल होने की खबर है। सभी को गोलियां लगी है, हालांकि जवानों का जख्म ज्यादा गहरा नहीं है। एक जवान ज्यादा गंभीर है। फिलहाल जवानों के रेस्क्यू की तैयारी है। हालांकि अभी जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक बैकअप पार्टी को रवाना किया गया है। इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी गयी है, उधर नक्सलियों की टीम वहां से भाग खड़ी हुई है। घटना बीजापुर के पामेड़ इलाके की बतायी जा रही है। सर्चिंग पर कोबरा बटालियन के जवान टिप्पापुरम से ज्वाइंट आपरेशन के लिए रवाना हुए थे। रविवार की शाम में आपरेशन पर रवाना हुए जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ सुबह 10 बजे के करीब हुई है। पामेड़ के चेरापल्ली गांव के करीब ये मुठभेड़ हुई है।

You May Also Like