मसूरी-सुआखोली में बर्फबारी से फंसे सैकड़ों पर्यटक, ITBP ने किया रेस्क्यू; देखिए वीडियो..

Please Share

देहरादून: प्रदेश में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुँच कर रहे हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। एक ओर जहां पर्यटक मौसम की बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर बर्फ जमने से समस्याएं भी बढ़ गई हैं। हालांकि सड़कों से बर्फ को हटाने के लिए प्रशासन ने इंतजाम भी किए हैं, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं।

वहीँ बीती देर रात भारी बर्फबारी से सुआखोली-मसूरी मार्ग बाधित हो गया, जिसके चलते सैकड़ों लोग फंस गए। सड़क पर जमीं बर्फ से वाहन इतना फिसलने लगे कि, इस पर चलना दुभर हो गया। ऐसे में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने 400 से भी ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया। यहां फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के साथ ही आईटीबीपी जवानों ने सड़क से बर्फ को हटाने की मशक्कत में जुट गए।

You May Also Like