मसूरी में मुख्यमंत्री ने किया अर्बन ट्रान्सफोरमेंशन समिट का शुभारम्भ

Please Share

-नरेश नौटियाल

मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी में आयोजित एक दिवसीय अर्बन ट्रान्सफोरमेंशन समिट का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने दीप प्रज्वलित किया। समिट में 12 राज्यों के कई विशेषयज्ञों ने भाग लिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने बताया कि केंन्द्र सरकार की मदद से उत्तराखंड के देहरादून में स्मार्ट सीटी का कार्य तेजी के साथ किया जायेगा। जिस पर शासन स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। उन्होने बताया कि स्र्माट सीटी के लिये ग्रेविटी वाटर का प्लान भी बनाया जायेगा जो अन्य राज्यों की अपेक्षाकृत अलग सा होगा। वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि जिस प्रकार से आज दुनिया अर्बन सेक्टर की ओर बढ रही है इस कारण यह जरूरी है कि हम भी अर्बन सैक्टर की ओर बढकर अपनी मूलभूत सुविधाओं को जोडने का काम करें। वीसी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून स्र्माट सीटी के कराइट एरिया के तहत अभी मसूरी को अलग रखा गया है लेकिन मसूरी को स्मार्ट सीटी से जोडने के लिये शीघ्र ही शासन को रिर्पोट तैयार करके भेजी जायेगी।

You May Also Like