VIDEO: मसूरी व आसपास के लोगों को मिलने जा रही ये बड़ी सौगात

Please Share
मसूरी: मसूरी और आस-पास के सैकड़ों गाँव की जनता को मार्च के प्रथम सप्ताह में 22 डॉक्टर, 17 ओपीडी, 2 ओटी और 51 बेड वाले भव्य अस्पताल का तोहफा मिलने जा रहा है। जिसके लिए स्थानीय विधायक ने निर्माण एजेंसी और सीएमएस के साथ निर्माणाधीन समुदाय अस्पताल का निरीक्षण किया और सरकार द्वारा आवंटित लगभग 3  करोड़ की धन राशी अवमुक्त करने की जानकारी विधायक द्वारा दी गई है।
मसूरी के सिविल अस्पताल सामुदायिक चिकित्सालय को 2007 में आधुनिक अस्पताल का निर्माण के नाम से तोडा गया था। जिसके निर्माण में 11  साल बीत गए, जिसका बड़ा कारण समय के साथ-साथ निर्माण की लागत बढने और धन के अभाव में अस्पताल का निर्माण नहीं हो सका था। 11  साल से लगातार लागत धन राशी बढने लगी जिससे निर्माण कार्य लटक गया था।
इसके लिए विधायक गणेश जोशी ने सरकार पर दबाव बनाते हुए 3 करोड़ की घनराशी निर्माण एजेंसी यूपी  निर्माण निगम को अवमुक्त कराई, जिससे अस्पताल के फिनिशिंग वर्क को मार्च में निपटाया जायेगा। वहीँ अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मसूरी की जनता ही नही बल्कि आस-पास के हजारों गांव की जनता को  इसका लाभ मिलेगा।

You May Also Like