शराब प्रकरण: मृतकों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हज़ार की आर्थिक सहायता

Please Share

देहरादून: शराब प्रकरण के मृतकों को उत्तराखंड सरकार ने 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हज़ार रूपये राशी की आर्थिक सहायता देने का आदेश जारी किया है। साथ ही घायलों को उपयुक्त उपचार के भी आदेश दिए हैं।

बता दें कि, हरिद्वार जिले में भगवानपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से 27 ग्रामीणों की मौत गई, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने भी झबरेड़ा थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और हलका कांस्टेबल को निलंबित कर पुलिस क्षेत्राधिकारी (मंगलौर) के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। मरने वालों में सर्वाधिक 10 लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हैं।

 

You May Also Like