मसूरी: एमपीजी कॉलेज में चलाया गया जागरूकता अभियान, ठीक से नहीं हो रहा ट्रैफिक नियमों का पालन- राजपाल रावत

Please Share

रिपोर्टर – नरेश नौटियाल

मसूरी: सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एमपीजी कॉलेज मसूरी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए छात्र छात्राओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। एमपीजी कॉलेज के सभागार में यातायात निरीक्षक राजपाल रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। साथ ही कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। इसमें मुख्यतः हेलमेट पहनना दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी ना बैठाना जिसके लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में शीघ्र ही सघन अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा हैं। जिसको देखते हुए देहरादून एसएसपी के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में बच्चों को यातायात संबंधी नियमों को बताया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

You May Also Like