‘पीएम मोदी को फिल्म एक्टर होना चाहिए था, ताकि लोग उनकी एक्टिंग से होते खुश’: गहलोत

Please Share

अजमेर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिल्मी एक्टर होना चाहिए था, ताकि उनकी उछलकूद और एक्टिंग से लोग खुश होते। राजनीति में वे पूरी तरह फेल है। यहां एक्टिंग नहीं लोगों को किए गए वादे और उनकी परेशानियां दूर करनी होती है।

यह कहना है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का। गहलोत ख्वाजा की दरगाह में पेश करने के लिए राहुल गांधी की चादर लेकर अजमेर प्रवास पर आए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भी कई बार सर्जिकल स्ट्राईक की थी, लेकिन मोदी और अमित शाह की तरह इसका बखान करके वोट नहीं मांगे।

सरकार ने पांच साल में कुछ किया नहीं तो जनता को क्या गिनाए। ऐसे में सेना पर राजनीति की जा रही है। देश में जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है वह राष्ट्रदोही हो जाता है। सच्चे देशभक्त देश में मोदी और शाह ही हैं, अन्य को तो देश से प्रेम ही नहीं है। गहलोत ने कहा कि अब सरकार का जाना तय है। जनता इन्हें करारा जवाब देगी।

You May Also Like