चुनाव के बाद महिला ने की अब भाजपा महानगर अध्यक्ष को हटाने की मांग!

Please Share

देहरादून: निकाय चुनाव ख़त्म होते ही एक बार फिर भाजपा महानगर अध्यक्ष द्वारा दिए बयान पर महिलाओं का गुस्सा देखने को मिल रहा है।

सोशल साइट्स पर एक पोस्ट के द्वारा अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सरिता पाण्डेय ने लिखा है कि, “देहरादून बीजेपी के महानगर अध्यक्ष, बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की सभी महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं और उनके लिए हम सभी बहने बड़ी पूजनीय हैं, तभी तो वे कितना आदर भरा बयान बड़ी आसानी से दे देते हैं कि राजनीति में सभी महिलाएं हर कदम में कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार होकर आती हैं। और महिलाओं को पता होता है कि उन्हें कदम-कदम कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा और संघ के प्रचारकों की भी तो शारीरिक नीड होती है वह भी आखिर इंसान होते हैं।“

आगे उन्होंने अब तक चुप्पी साधने पर लिखा है कि, ‘मैं अब तक चुप थी क्योंकि ऐसा सुनने में आ रहा था कि चुनाव के बाद इन्हें पद मुक्त किया जाएगा, लेकिन वह तो सेल्फी विद कमल खेल रहे हैं और कुछ महिलाएं इनका वह आदर भरा बयान भूल गई है।‘

साथ ही उन्होंने महानगर अध्यक्ष के बयान की निंदा करते हुए लिखा है कि, ‘क्या बात है! कितना सम्मान मिलता है बीजेपी में महिलाओं को, जो मन में आया मर्यादा छोड़कर बोल दिया। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के सभी अंध भक्तों से मेरा सवाल है कि, यह बयान सभी बेटियों के सम्मान के लिए है या उनके घोर अपमान के लिए?’

आगे इस पोस्ट में उन्होंने महानगर अध्यक्ष के इस बयान को पीएम मोदी के सपनो की धज्जियां उड़ाने वाला भी बताया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘यह जगह-जगह बेटियों को गिफ्ट बांटने से क्या सम्मान मिल पाएगा? देहरादून महानगर अध्यक्ष विनाय गोयल मोदी जी जैसे राजनेता व प्रधानमंत्री के सुनहरे सपनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।‘

इसके आलावा उन्होंने अंत में यह भी सवाल पूछा है कि, ‘क्या हमारे देश में जो भी महिलाएं ऊंचे पदों पर पहुंचती हैं तो क्या वह कॉम्प्रोमाइज करके ही पहुंचती है? क्या कोई मुझे कॉम्प्रोमाइज का अर्थ बता सकता है?’

महिला के इस तरह के सवाल के बाद अब भाजपा महानगर अध्यक्ष की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती हैं।

 

You May Also Like