मसूरी: भालू के झुंड से खतरा,लोगों में दहशत का माहौल

Please Share

मसूरी: देर रात को केम्पटी रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी इंदिरा भवन पर भालू देखने पर अकादमी के अधिकारियों व स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीँ भालू को देखने के बाद लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वह लोगों को भालू के झुंड से खतरा पैदा हो गया है। जिससे लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे है। वहीं स्थानीय निवासी मनोज बिष्ट ने बताया कि रात को अकादमी परिसर के पास के जंगल में भालू का झुंड आने से यंहा रह रहे हम लोग दहशत में है।

वंही डीएफओ मसूरी कहकासा नसीम ने कहा कि रात को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के इंदिरा भवन परिसर के पास वाले जंगल में रह रहे लोगों को भालू का झुंड दिखा। जिसको देखते हुए विभागीय कर्मियों को अवगत करा दिया है और वन कर्मी लगातार गश्त में लगे हुए। उन्होंने कहा बर्फवारी होने से जंगली जानवरों को भोजन ना मिलने के कारण ये आवासीय परिसर की और आ रहे है और भालुओं का मुख्य भोजन बांज के पेड़ो के दाने है जिसको देखते हुए वंहा रह रहे लोगों की सचेत रहने की हिदायत डी गई है।

You May Also Like