मसूरी घूमने आये पर्यटकों कि खुलेआम जेब काटी जा रही है…..

Please Share

मसूरी: शहर में पर्यटन सीजन अपने चरम पर है।बङी संख्या में सैलानी मसूरी घुमने आ रहे है। लेकिन सैलानियों के साथ जमकर लूट भी हो रही है। जिसको रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन तैयार नही है। शहर की एमडीडीए पार्किंग में निर्धारित शुल्क से अधिक सैलानियों से लिया जा रहा है। लेकिन एमडीडीए के अधिकारी रोकने को तैयार नही है।

मसूरी के गांधी चौक के निकट एमडीडीए की पार्किंग में ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क अधिक लिया जा रहा है। खुलेआम पर्यटकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। सैलानी द्वारा पार्किंग में अधिक शुल्क का विरोध किया तो पार्किंग संचालक ने पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगो के साथ अभद्रता की। दोने पक्ष पुलिस चौकी पहुंचे। लेकिन पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराकर वापस भेज दिया।

You May Also Like