मशहूर लोक गायिका कबूतरी देवी का निधन, पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस

Please Share

पिथौरागढ़: उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका कबूतरी देवी का शनिवार क निधन हो गया। कबूतरी देवी ने शनिवार को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में अन्तिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, कबूतरी देवी को दो दिन पहले सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।

वहीं उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्रशासन उन्हें आज सुबह 7 बजे हैलीकॉप्टर से हायर सेन्टर हल्द्वानी के लिये ले जाने वाला था, जिसके लिये उन्हें आज सुबह हवाई पट्टी भी ले जाया गया। लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने और हैलीकॉप्टर के समय पर न पहुंच पाने के कारण दोबारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उनका निधन हो गया। कबूतरी देवी का अन्तिम संस्कार उनके पैत्रिक गांव क्वीतड़ से लगे झूलाघाट शमशान स्थल में किया जाएगा। वहीं केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा भी उनको श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे। बता दें कि कबूतरी देवी ने 60 और 70 के दशक में आकाशवाणी के नजीमाबाद, लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई के केन्द्रों से अनेकों बार गाना गाया है।

You May Also Like