मलबे के नीचे दबे वाहन, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल…

Please Share

देहरादून: प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। कई जिलों में तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर भूस्खलन आने से सड़कें टूट चुकी है। जिससे स्थानीय जनता के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहीं भारी बारिश के चलते मसूरी में लंढौर रोड पर एक पुश्ता गिर गया, जिससे नो पार्किंग जोन पर खड़ी दो गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई। गनीमत रही कि इस दौरान गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि, इन दिनों मसूरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां घूमने आए पर्यटकों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि पार्किंग पूरी भरने के चलते लोग नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी करने को मजबूर हो रहे हैं।

You May Also Like