मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के बीच कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का पेश किया दावा

Please Share

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के बीच कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने 14 विधायकों के साथ राज भवन में सरकार बनाने के लिए एक पत्र सौंपा। हालांकि कांग्रेस विधायकों और गवर्नर के बीच कोई मीटिंग नहीं हो पाई है।

गोवा में कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख चंद्रकांत कवलेकर के मुताबिक उन्होंने हमने दो ज्ञापन सौंपे हैं। ज्ञापने में लिखा गया है कि लोगों ने पांच साल के लिए सरकार चुनी थी, लेकिन अगर मौजूदा सरकार काम करने में सक्षम नहीं, तो हमें मौका मिलना चाहिए। हम सरकार चला लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास संख्याबल है और इसी लिए हम सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं। राज्यपाल कल आ रही है, तो हम उनसे मिलकर दावा पेश करेंगे।

गौरतलब है कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की तबीयत खराब होने के कारण एम्‍स में भर्ती होने के बाद भाजपा में भी नए मुख्‍यमंत्री को लेकर सियासी हलचल चल रही है। इसी को लेकर सोमवार को भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक भी है।

You May Also Like