महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 15 कमांडो शहीद

Please Share

गढ़चिरौली: नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें 15 कमांडो शहीद हो गए हैं नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया पिछले 2 सालों में महाराष्ट्र में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है

C60 कमांडो की टीम पर नक्सलियों ने यह हमला कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास किया इस धमाके में 15 कमांडो शहीद हो गए घटनास्थल पर नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फायरिंग चल रही है

पहले 10 कमांडो के घायल होने की खबर आई थी नक्सलियों ने 16 सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रहे पुलिस के वाहन पर यह धमाका किया। C60 पर ठीक एक साल बाद इस तरह का हमला किया गया है इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था

You May Also Like