कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के सीएम

Please Share

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। देर शाम को विधायक दल की बैठक में कमलनाथ के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच 1984 में सिख दंगे में शामिल होने के आरोप पर कमलनाथ ने सफाई दी है। राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में एके एंटोनी, जितेंद्र सिंह भंवर, कमलनाथ और सिंधिया भी मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर विधायकों ने सीएम के लिए कमलनाथ का नाम चुना था। राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में एके एंटोनी, जितेंद्र सिंह भंवर, कमलनाथ और सिंधिया भी मौजूद थे।

बता दें कि कमलनाथ का नाम काफी समय से मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहा था, लेकिन युवा ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्हें टक्कर मिल रही थी लेकिन राहुल गांधी ने युवा शक्ति के बजाय अनुभव को तवज्जो देना ठीक समझा और कमलनाथ को एमपी का नाथ बनाने का फैसला ले लिया।

You May Also Like