जानिये…किसने कहा हिंदुओं को लौटा दो उनका हक

Please Share

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने राम मंदिर निर्माण पर बयान देने के बाद एक और बयान दिया है। वसीम रिजवी ने कहा कि मंदिर गिराकर बनाए गई मस्जिदों को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के चेयरमैन मौलाना राबे हसन नदवी को पत्र लिखकर मुस्लिम बोर्ड से राम मंदिर सहित नौ धार्मिक विवादित स्थलों को हिंदुओं को सौंपने का अनुरोध किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक रिजवी ने अपने पत्र में कहा है कि इस्लामिक कानूनों के तहत जबरन ली गई भूमि या दूसरे धर्म के स्थलों को नष्ट कर मस्जिदों का निर्माण करना अवैध है। पत्र में देश भर में विवादित नौ धार्मिक स्थलों का जिक्र किया है। रिजवी ने दावा किया है कि इतिहास का अध्यन करके उन्होंने उन मस्जिदों का उल्लेख किया है, जिन पर विवाद है। रिजवी ने कहा, इतिहास गवाह है कि मुगल बादशाहों और उनसे पहले हिंदुस्तान आए सुल्तानों ने हिंदुस्तान को लूटा, यहां हुकूमत की और तमाम मंदिरों को तोड़ा, कुछ मंदिरों को तोड़ कर वहां मस्जिदें बनवा दीं। उन्होंने अपने पत्र में राम मंदिर- अयोध्या, यूपी, केशव देव मंदिर- मथुरा, यूपी, अटाला देव मंदिर- जौनपुर, यूपी, काशी विश्वनाथ मंदिर- वाराणसी, यूपी, रुद्रा महालय मंदिर- बटना, गुजरात, भद्रकाली मंदिर- अहमदाबाद, गुजरात, अदीना मस्जदि- पंडुवा, पश्चिम बंगाल, विजया मंदिर- विदिशा, मध्य प्रदेश, मस्जिद कुवतुल इस्लाम- कुतुब मीनार, दिल्ली को शामिल किया है।

You May Also Like

Leave a Reply